मुंबई/एंटरटेनमेंट डेस्क/टीवी मनोरंजन डेस्क (वीकैंड रिपोर्ट) : List of Hindi and Punjabi Movies : हर महिने की शुरूआत होते ही सिनेमाघरों में कई फिल्में भी रिलीज़ होनी शुरू हो जाती हैं. ठीक इसी तरह अगस्त महिने में भी कई फिल्में दर्शकों के मनोरंजन के लिए तैयार हैं. तो चलिए हम आपको उन फिल्मों के बारे में बताते हैं जो अगस्त महिने में रिलीज़ होने वाली हैं.
List of Hindi and Punjabi Movies
2022 में रिलीज होने वाली हिन्दी फिल्में (Hindi Movies Releasing In Aug 2022)
सीता रमन (Sita Raman)
ये फिल्म 5 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है, जो एक एक्शन रोमांटिक फिल्म होने वाली है.
डार्लिंग्स (Darlings)
5 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर आने वाली है. इस फिल्म में आलिया के साथ विजय वर्मा, रोशन मैथ्यू और एक्ट्रेस शेफाली शाह नज़र आने वाले हैं.
रक्षाबंधन (Rakshabandhan)
ये फिल्म 11 अगस्त को रिलीज़ होने वाली हैं, जिसमें चार बहनों और एक भाई यानी अक्षय कुमार की शादी की कशमकश की कहानी को दिखाया जाएगा.
लाल सिंह चड्ढा (Lal Singh Chaddha)
ये फिल्म भी 11 अगस्त को ही रिलीज़ होने वाली है. जिसमें आमिर के अपोजिट एक्ट्रेस करीना कपूर (Kareena Kapoor) हैं और साउथ एक्टर नागा चैतन्य (naga chaitanya) इस फिल्म के ज़रिए अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं.
दोबारा (Dobaaraa)
मिस्ट्री और थ्रिलिंग से भरपूर ये फिल्म 19 अगस्त को सिनेमाघरों में देखने को मिलेगी. इस लिस्ट में तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) की अपकमिंग फिल्म ‘दोबारा’ (Dobaaraa) का भी नाम शामिल है.
यह भी पढ़ें : Salman Khan Arms License : सलमान खान को धमकी के बाद बंदूक का मिला लाइसेंस, गाड़ी भी बुलेटप्रूफ
लाइगर (Liger)
ये फिल्म 25 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. साउथ एक्टर विजय देवरकोंडा और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांड की फिल्म ‘लाइगर’ का ट्रेलर सामने आया था, जिसके बाद फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
थाई मसाज (Thai Massage)
ये 26 अगस्त को थिएटर्स में देखने को मिलेगी. ये एक कॉमेडी फिल्म है जिसमें मिर्जापुरा वेब सीरीज़ के मुन्ना भैया फेम एक्टर दिव्येंदु शर्मा हैं.
List of Hindi and Punjabi Movies
2022 में रिलीज होने वाली पंजाबी फिल्में (Punjabi Movies Releasing In Aug 2022)
शकर पारे (Shakkar Paare)
ये फिल्म 5 August 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. एकलव्य एक आर्थिक रूप से टूटे हुए व्यक्ति की भूमिका निभा रहा है, जो अपनी किस्मत चमकाने का एक आसान तरीका खोजने के लिए उत्सुक है।
जींद माही (Jind Mahi)
ये फिल्म 5 August 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. अजय सरकारिया एक शहरी लड़के के अनोखे अवतार में दिखाई देंगे, और इसके विपरीत, सोनम बाजवा पूरी तरह से ‘पेंडु’ गेट-अप में हैं।
काले कच्छियां वाले (Kale Kachhian Wale)
ये फिल्म 5 August 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. फिल्म के ऑफिशियल पोस्टर में ब्लैक अंडरवियर पर टाइटल लिखा हुआ है। यहां तक कि इस पर ‘मेन इन ब्लैक’ भी लिखा हुआ है। और फिल्म के बारे में कोई अन्य विवरण अभी तक अपडेट नहीं किया गया है।
एस.डब्ल्यू.ए.टी पंजाब (S.W.A.T Punjab)
ये फिल्म 5 August 2022 को रिलीज़ होगी. 2015 के दीनानगर आतंकवादी हमले से प्रेरित, यह फिल्म पंजाब पुलिस के उन युवा लड़कों को श्रद्धांजलि होगी जिन्होंने अपनी जान की परवाह किए बिना बहादुरी से लड़ाई लड़ी।
यह भी पढ़ें : Changes From August : आज से होंगे ये बड़े बदलाव, जानिए क्या क्या बदले नियम
ब्यूटीफुल बिलो (Beautiful Billo)
ये फिल्म 11 August 2022 को रिलीज़ होगी. ब्यूटीफुल बिल्लो में नीरू बाजवा एक गर्भवती महिला की भूमिका निभाएंगी। फिल्म चन्नो : कमली यार दी के प्रमुख वाइब्स दे रही है। चन्नो में भी नीरू ने विदेशी सड़कों पर घूमने वाली एक गर्भवती महिला का किरदार निभाया था।
लौंग लाची 2 (Laung Laachi 2)
ये फिल्म 19 August 2022 को रिलीज़ होगी. 4 साल के लंबे इंतजार के बाद, अम्मी, अंबर और नीरू हिट फिल्म लौंग लाची के सीक्वल के लिए फिर से साथ आ रहे हैं। COVID 19 के कारण फिल्म में देरी हुई।
बाई जी कुट्टंगे (Bai Ji Kuttange)
ये फिल्म 19 August 2022 को रिलीज़ होगी. फिल्म में देव खरौद ने बाई जी की भूमिका निभाई है, जो अपने परिवार के लिए तानाशाह जैसे नियमों के साथ एक सख्त आदमी लगती है। और अन्य सभी पात्र बाई जी द्वारा निर्धारित नियमों को तोड़ने से डरते प्रतीत होते हैं।
परहुना 2 (Parahuna 2)
ये फिल्म 26 August 2022 को रिलीज़ होगी. फिल्म की घोषणा काफी समय पहले की गई थी और इसकी रिलीज डेट भी मिल गई थी। लेकिन अब फिल्म को नई रिलीज डेट मिल गई है। पहले यह 17 जून, 2022 को रिलीज होने वाली थी।
देश विदेश की खबरों के लिए अभी डाउनलोड करें हमारा मोबाइल ऐप :- CLICK HERE
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें :- CLICK HERE
हमारा यूट्यूब चैनल भी सब्सक्राइब करें :- CLICK HERE
नई व ताज़ा खबरों के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज :- CLICK HERE
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------