जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : Jalandhar Congress Central Ticket : जालंधर सेंट्रल हलके से विधायक राजेंद्र बेरी को रोजाना झटके लग रहे हैं। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मोहिंदर सिंह गुल्लू ने अब जालंधर सेंट्रल हलके से पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आगे टिकट की दावेदारी की है। गुल्लू ने विश्वास जताया है कि पार्टी उन्हें टिकट जरूर देगी।
यह भी पढ़ें : Low Quality Work in Jalandhar Central – विधायक बेरी के खिलाफ युवा नेता हिक्की ने खोला मोर्चा
Jalandhar Congress Central Ticket : बता दें कि गुल्लू इस समय Punjab Agro Export Corporation के डायरेक्टर हैं। वह खुद पार्षद भी रह चुके हैं और इस समय उनकी पत्नी पार्षद है। सेंट्रल हलके से मेयर जगदीश राजा ने भी अपनी दावेदारी ठोकी है। अब देखना यह होगा कि पार्टी किसे उम्मीदवार बनाती है।