लुधियाना (वीकैंड रिपोर्ट)- Improvement Trust Clark Death : प्लांटो के घोटाले के मामले में नामजद आरोपी इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के क्लर्क की माैत हो गई है। मृतक का नाम हरमीत सिंह है और वह लुधियाना की जेल में बंद था। गत दिवस हरमीत की हाईकोर्ट से जमानत रद्द हो गई थी।
यह भी पढ़ें : Murder for ransom : पंजाब में दिल दहला देने वाली वारदात, फिराैती के 30 लाख न मिलने पर युवक की हत्या कर लाश जमीन में गाड़ी
Improvement Trust Clark Death : जब उसे जमानत रद्द होने की जानकारी मिली तो उसकी तबीयत बिगड़ गई। उसे गंभीर हालत में अस्पताल लाया गया जहां उसकी माैत हो गई। मृत्यु की पुष्टि जेल सुपरिंटेंडेंट शिवराज सिंह ने की है।