नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) : IMD Weather Alert : उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा से लेकर बिहार तक कई इलाकों में घना कोहरा छाया है। दिल्ली और एनसीआर में बीते दिन की तुलना में आज घने कोहरे से मामूली राहत है। जबकि ठंडी हवाओं का असर बरकरार है। सर्दी और ठिठुरन के बीच मौसम विभाग ने दिल्ली, यूपी, पंजाब, हरियाणा समेत कई राज्यों में अगले दो दिन में हल्की बारिश और बूंदाबांदी की संभावना है।
यह भी पढ़ें : Weather Update India : भीषण शीतलहर की चपेट में उत्तर भारत, पंजाब समेत कई राज्यों में कोहरे से यातायात प्रभावित
आज सुबह करीब 5.30 बजे पंजाब, बिहार, हरियाणा, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में बहुत घने कोहरे की चादर देखने को मिली। मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली और उत्तर-पश्चिम भारत के लोगों को आज ठंड से कुछ राहत मिलेगी लेकिन अगले दो दिन में हल्की बारिश से फिर ठंड बढ़ने की संभावना है। हालांकि, घने कोहरे की स्थिति कम हो सकती है।
IMD Weather Alert : मौसम विभाग की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक, दिल्ली, हरियाणा, यूपी और पंजाब में 11 और 12 जनवरी को हल्की बूंदाबांदी देखने को मिल सकती है। जम्मू-कश्मीर में भारी बर्फबारी का अनुमान है। मौसम विभाग के अनुसार जम्मू-कश्मीर, हिमाचल इन राज्यों में बर्फबारी का असर दिल्ली समेत उत्तर भारत के राज्यों के मौसम पर भी पड़ेगा।