मोगा (वीकैंड रिपोर्ट): मोगा के कोटइसे खां स्थानीय कस्बे के मुख्य चौक से थोड़ी दूरी पर स्थित धर्मकोट रोड पर उस समय पर दिल दहला देने वाली वारदात हुई, जब जिम मालिक पर कुछ लोगों ने अंधाधुंध गोलियां चला दी। हमलावरों ने जिम मालिक कुलविन्दर सिंह मान पर गोलियां चलाने के साथ-साथ मारपीट भी की।
इस हादसे मे जिम मालिक की दोनों टांगें टूट गई। स्थानीय लोगों की तरफ से जिम मालिक को ज़खमीं हालत में एक निजी अस्पताल में दाख़िल करवाया गया।इस घटना का पता लगते ही इलाके के डी. एस. पी. सुबेग सिंह पुलिस पार्टी समेत मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी। जिम मालिक के परिजनों कहना है कि हमलावर एक स्कॉर्पियों गाड़ी में आए थे और अंधाधुंध गोलियां चलाने के अलावा उन्होंने तेजधार हथियारों के साथ कुलविन्दर सिंह की मारपीट भी की, जिसके बाद वह मौके से फ़रार हो गए।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------