चंडीगढ़ (वीकैंड रिपोर्ट): विभिन्न न्यूज चैनल और एजेंसियों के एक्जिट पोल में पंजाब कांग्रेस को बढ़त बनती दिख रही है। लगभग सभी ने कांग्रेस को आठ से 10 सीटें दी हैं, जबकि बीजेपी और शिरोमणि अकाली दल को चार और आम आदमी पार्टी को एक सीट जाती दिखाई दे रही है। होशियारपुर में बीजेपी कांग्रेस के साथ सख्त मुकाबले में दिखाई पड़ रही है। शिरोमणि अकाली दल और भारतीय जनता पार्टी को बठिंडा, फिरोजपुर और गुरदासपुर सीट आती दिखाई दे रही हैं। संगरूर में आम आदमी पार्टी को सफलता मिल सकती है। शेष सीटें कांग्रेस की बढ़त में है। मालवा क्षेत्र में डेरा सच्चा सौदा की ओर से अंदर खाते कांग्रेस को समर्थन दिए जाने के बाद पटियाला, बठिंडा और फरीदकोट सीटों पर पार्टी बढ़त बनाती दिखाई दे रही है। आम आदमी पार्टी के भगवंत मान संगरूर सीट पर एक बार फिर से बढ़त बनाते दिखाई दे रहे हैं। मालेरकोटला सीट पर वोटिंग कांग्रेस के पक्ष में हुई है। यह मुस्लिम बहुल सीट है, जहां शिरोमणि अकाली दल भाजपा के उम्मीदवार व पूर्व वित्त मंत्री परमिंदर सिंह ढींडसा काफी मशक्कत के बावजूद यहां पिछड़ते नजर आ रहे हैं। फिरोजपुर सीमांत सीट पर डेरा सच्चा सौदा की ओर से शिअद के प्रधान सुखबीर सिंह बादल के पक्ष में वोट दी गई बताई जाती है।]]>
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------