जालंधऱ (वीकैंड रिपोर्ट) Flood risk in Punjab : मानसून की बारिश में बढ़ रहे जल स्तर के कारण भाखड़ा में एक बार फिर से हजारों क्यूसेक लीटर पानी छोड़ा जाएगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार भाखड़ा नंगल डैम और पोंग डैम में पानी का जलस्तर पिछले 24 घंटे में 10 फुट तक बढ़ाने के कारण 13 जुलाई को सुबह 10 बजे से भाखड़ा नंगल डैम से 16000 क्यूसेक लीटर रिक्त पानी छोड़ा जाएगा। जिसका रंग सतलुज का जलस्तर एक बार फिर से बढ़ जाएगा।
अभी तक भाखड़ा नंगल दम से 19000 क्यूसेक लीटर पानी छोड़ा जा रहा था पर लगातार हुई बारिश के चलते और हिमाचल में कई जगह हो रही बारिश के कारण डैम का जलस्तर बढ़ रहा है जिस कारण डैम से 16000 क्यूसेक लीटर अतिरिक्त पानी छोड़ा जाएगा।
मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दो दिनों में फिलहाल पंजाब में एक दो जगहों को छोड़ कर बारिश के कोई असर नहीं है। पर अगर इस दौरान पंजाब में कहीं भारी बरसात हो जाती है तो बाढ़ का खतरा बढ़ सकता है।
अभी तक सभी डैम खतरे के निशान से नीचे
आपको बता दें कि पोंग डैम की पानी की कुल क्षमता 1392 (pong dem capacity) फुट है और इसका वर्तमान जलस्तर (dem current setuation)1360 फुट तक पहुंच गया है पिछले 24 घंटे में इसका जलस्तर 10 फुट तक बड़ा है। वहीं भाखड़ा नांगल डैम की कुल क्षमता (bhakhra dem capacity) 1680 फुट है जबकि इसमें वर्तमान जलस्तर (dem current setuation)1624 फुट तक पहुंच चुका है यहां भी पिछले 24 घंटे में जलस्तर लगभग 10 फुट के करीब बढ़ा है। इसके अलावा पंडोह डैम में जलस्तर थोड़ा कम हुआ है। बीते 24 घंटे में पंडोह डैम में जलस्तर 2920 से कम होकर (dem current setuation) 2919 तक आ गया है। जबकि पंडोखर डैम की कुल क्षमता (pandoh dem capacity) 2951 फुट की है। अभी तक तीनों डैमों में पानी खतरे के निशान से नीचे हैं पर लगातार हो रही बारिश के कारण स्थिति चिंताजनक बनी हुई है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------