मडेआणी (वीकैंड रिपोर्ट) : Fire In Slums : मडेआणी में रविवार रात एक दर्दनाक घटना में प्रवासी मजदूर परिवार की झुग्गी में आग लग गई। इसमें दो बच्चों की मौत हो गई। तीन बच्चों को आग की लपटों के बीच से बाहर निकाल लिया। बुरी तरह झुलसे बच्चों को सिविल अस्पताल लुधियाना ले जाया गया जहां से उन्हें गंभीर हालत में चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया। तीन बच्चों को PGI चंडीगढ़ में दाखिल करवाया गया है, जिनमें से दो की हालत बहुत नाजुक बताई जा रही है। चार माह की एक बच्ची बाल-बाल बच गई।
यह भी पढ़ें : Kanjhawala Case Update : कंझावला केस: अंजलि के घर में चोरों का धावा
Fire In Slums : जानकारी केमुताबिक, मजदूर रात को काम पर गया था और उसकी पत्नी बच्चों के साथ झुग्गी में सो रही थी। रात में अचानक दीया नीचे गिर गया और झुग्गी में आग लग गई और देखते देखते झुग्गी राख में तब्दील हो गई। आग में झुलसने से दो बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई। चार बच्चों को पत्नी ने अपनी जान पर खेल कर बचा लिया।