चंडीगढ़ (वीकैंड रिपोर्ट)– Farmers Protest… दिल्ली कूच को 2 दिन टालने के बाद किसान नेता आंदोलन को लेकर नई रणनीति बनाने की तैयारी में हैं। आज संयुक्त किसान मोर्चा की तरफ से किसान आंदोलन को लेकर चंडीगढ़ में अहम बैठक की जा रही है। इसमें देशभर के 100 से ज्यादा किसान नेता पहुंच रहे हैं। इस दौरान किसान संघर्ष को लेकर रणनीति बनाई जाएगी। मीटिंग के बाद किसान नेताओं की तरफ से प्रेस कॉन्फ्रेंस की जाएगी।
Farmers Protest… वहीं, संयुक्त किसान मोर्चा की तरफ से खनौरी बॉर्डर पर मारे गए बठिंडा के किसान के रोष में आज सड़क जाम का ऐलान किया गया है। भारतीय किसान यूनियन कादिया के अध्यक्ष हरमीत सिंह कादियान ने बताया कि दिल्ली कूच के समर्थन में नहीं है मगर किसानों पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ व आवाज बुलंद करवा करेंगे।