चंडीगढ़ (वीकैंड रिपोर्ट)- Drug smuggling case…पंजाब पुलिस के बर्खास्त इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (AIG) राजजीत सिंह पर स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने शिकंजा कस दिया है। STF ने उनकी प्रॉपर्टी को अटैच करने की तैयारी की है। राजजीत सिंह पंजाब में करोड़ों रुपए की नशा तस्करी से जुड़े केस में अक्टूबर 2023 से फरार चल रहे हैं।
Drug smuggling case…अप्रैल 2023 में पुलिस को चकमा देकर फरार हुआ आरोपित राजजीत अचानक 20 अकटूबर 2023 को पुलिस के सामने आया था। दस महीने में एक बार राजजीत पुलिस के सामने आया और उसके बाद वह कहां है किसी को कुछ पता नहीं। पंजाब से लेकर हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली सहित कई अन्य जिलों में राजजीत को पकड़ने के लिए पुलिस छापेमारी कर चुकी है। लेकिन आरोपित हाथ नहीं लगा। लेकिन पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट से एक मामले में जमानत रद्द होने के बाद अचानक फिर से गायब हो गया।