नाभा (वीकैंड रिपोर्ट) : Dangerous Disease Spread in Jail : जेलों में स्क्रीनिंग दौरान नाभा जेल में काला पीलिया फैलने की खबर सामने आई है। 1000 से ज्यादा कैदियों वाली नाभा जेल में करीब 300 कैदियों को काल पीलिया हुआ है।
यह भी पढ़ें : Officers Transferred in Punjab : पंजाब में 4 IAS और 7 PCS अधिकारियों के हुए तबादले, देखें लिस्ट
Dangerous Disease Spread in Jail : जानकारी मुताबिक पॉजिटिव कैदियों की अगली जांच के लिए खून के सैंपल भेजे जा रहे है, जिसके बाद इलाज शुरू किया जाएगा। कैदियों के खून की जांच के बाद बड़े स्तर पर कैदी हेपेटाइटिस पॉजिटिव पाए गए।