चंडीगढ़ (वीकैंड रिपोर्ट): पंजाब में कफ्र्यू या लॉकडाउन की अवधि बढ़ाई जा सकती है। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने ऐसे संकेत दिए हैं। सीएम के मुताबिक, प्रदेश में लॉकडाउन अभी जारी रहना चाहिए, क्योंकि अगर इसे खोल दिया गया तो संक्रमण ज्यादा फैलेगा। इससे संकट बढ़ सकता है।
राज्य मंत्रिमंडल इसके विस्तार पर आज फैसला लेगा। दोपहर में होने वाली राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में कफ्र्यू या लॉकडाउन की अवधि बढ़ाने पर चर्चा होगी। माना जा रहा है कि मौजूदा हालातों और महामारी के बढ़ते केसों को ध्यान में रखते हुए अवधि 30 अप्रैल तक बढ़ाई जा सकती है। वहीं स्वास्थ्य विभाग की सिफारिशों को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार कफ्र्यू के नियमों को और सख्ती से लागू करने पर भी विचार कर रही है। जबकि लॉकडाउन में कुछ ढील देते हुए राज्य में उद्योगों का कामकाज फिर से शुरू करने के बारे में भी फैसला लिया जा सकता है।
Curfew or lockdown daily live Daily live news daily news Daily news live daily news report dailynewsreport dnr DNR news In Punjab jalandhar news may increase news from india news from punjab punjab news weekend rep[ort jalandhar weekend report weekend report india weekend report punjab weekendreport