चंडीगढ़ (वीकैंड रिपोर्ट) : Congress Launches Theme Song : पंजाब विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस ने थीम सॉन्ग लॉन्च किया है. इस थीम सॉन्ग में पंजाब के CM चरणजीत सिंह चन्नी और कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू को डबल विंडो में दिखाया गया है. इस थीम सॉन्ग में चन्नी और सिद्धू के अलावा कई जगहों पर मेनिफेस्टो कमेटी के चेयरमैन और राज्यसभा सांसद प्रताप सिंह बाजवा और पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष सुनील जाखड़ को भी दिखाया गया है.
यह भी पढ़ें : Nomination Candidate Jalandhar – जाँच के बाद 107 उम्मीदवार चुनाव मैदान में, पढ़ें कहा से कितने उम्मीदवार लड़ेंगें चुनाव
https://twitter.com/INCPunjab/status/1488882400176316424?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1488882400176316424%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.aajtak.in%2Findia%2Fnews%2Fstory%2Fcharanjit-singh-channi-or-navjot-singh-sidhu-who-will-be-congress-cm-face-in-punjab-announcement-7-pm-ntc-1404092-2022-02-02
थीम सॉन्ग वीडियो में पार्टी आलाकमान राहुल गांधी और सोनिया गांधी को भी दिखाया गया है. इन चार नेताओं के अलावा पंजाब कांग्रेस के किसी अन्य नेता को वीडियो में जगह नहीं मिली है. पंजाब में कांग्रेस का CM फेस कौन होगा इस पर सस्पेंस अब भी बरकरार है. बुधवार दोपहर में पंजाब कांग्रेस ने एक ट्वीट किया था कि शाम 7 बजे धमाका करने जा रही है.
Congress Launches Theme Song : कांग्रेस पंजाब शाम 7 बजे सीएम फेस का ऐलान कर सकती है, लेकिन पार्टी ने थीम सॉन्ग की घोषणा की. उल्लेखनीय है कि कुछ दिनों पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जालंधर हुए कार्यक्रम में कहा था कि पार्टी पंजाब विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री के चेहरे के साथ उतरेगी और पार्टी कार्यकर्ताओं से सलाह लेने के बाद इस पर फैसला लिया जाएगा. इस दौरान पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने भी सीएम मुख्यमंत्री का नाम ऐलान करने की मांग की थी.