जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : Congress Candidates Second list पंजाब कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव में 23 उम्मीदवारों की अपनी दूसरी लिस्ट मंगलवार देर रात जारी कर दी। इससे पहले पंजाब की 117 सीटों में से 86 उम्मीदवारों की लिस्ट कांग्रेस पहले जारी कर चुकी है। मंगलवार देर रात जारी हुई लिस्ट में कांग्रेस ने 31 में से अभी 23 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है जिन पर मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी व कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के बीच सहमति न बनने के कारण नाम तय नहीं हो पाए थे। मंगलवार जारी हुई लिस्ट में कांग्रेस ने नकोदर से पूर्व विधायक अमरजीत सिंह समरा का टिकट काटकर डॉक्टर नवजोत दहिया को मैदान में उतारा है। इसके कांग्रेस ने भोआ से जोगिंदर पाल, खड़ूर साहिब से रमनजीत सिंह सिक्की, बटाला श्री अश्विनी सेखड़ी, फिरोजपुर देहाती से आशू बंगड़, समराला से राजा गिल वास आने वालों से विक्रम बाजवा सहित 23 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है।
Congress Candidates Second list
1 फरवरी 2022 है नामांकन की अंतिम तिथि
आपको बता दें कि पंजाब में मंगलवार को नोटिफिकेशन जारी होने के बाद नॉमिनेशन प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस दौरान उम्मीदवार 1 फरवरी तक नामांकन पत्र दाखिल कर पाएंगे इसमें से 26 जनवरी व 30 जनवरी को अवकाश रहेगा। 2 फरवरी को कागजों की जांच पड़ताल की जाएगी वह 4 फरवरी तक नामांकन वापस लिए जा सकते हैं।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------