चंडीगढ़ (वीकैंड रिपोर्ट) : Congress Announcements for Women : पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले राजनेताओं की तरफ से वोटरों को रिझाने के लिए लगातार लोक-लुभावने वादे किए जा रहे हैं. दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की तरफ से पंजाब की जनता के साथ किए गए लुभावने वादे के बाद अब पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने ऐलान किया है कि अगर कांग्रेस पार्टी चुनाव के बाद सत्ता में आती है तो हर महिला को 2 हजार महीने और आठ गैस के सिलेंडर दिए जाएंगे.
बरनाला में नवजोत सिद्धू ने रैली में कहा 2,000 हजार हर महीने पंजाब की महलाओं को दिया जाएगा. इससे पहले, पंजाब में अरविंद केजरीवाल ने हर महिला को एक हजार रुपए प्रति महीना देने का एलान किया था. अब कांग्रेस ने दो हजार देने का एलान किया है. यानी घर को संभालने वाली औरतों को 2 हजार हर महीने दिए जाएंगे.
यह भी पढ़ें : Pangrain Chairman Resign – पंजाब में कांग्रेस को एक और झटका, पनग्रेन के चेयरमैन ने चन्नी सरकार को सौंपा इस्तीफ़ा
Congress Announcements for Women : सिद्धू के ऐलान की खास बातें-
पाँचवीं पास बच्ची को देंगे- 5000 देंगे, 10 पास बच्ची को – 15000 देंगे, 12 वी पास लड़की को – 20000, कॉलेज के दाख़िला पर्ची दिखाने पर लड़कियों को स्कूटी मिलेगी, विदेश जाने वाली बच्ची को 1 टैबलेट देंगे, लड़कियों के नाम मिलकियत ज़मीन फ़्री रजिस्टर्ड होगी, महिलाओं को घरेलू काम के लिए बिना ब्याज दो लाख रुपए का ऋण देंगे, सिद्धू ने कांग्रेस के महिलाओं को तोहफ़े देने का एलान किया, पाँच एकड़ से नीचे के किसान/मज़दूर को रोज़ाना 400 रुपए देंगे, पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष ने आगे कहा कि कांग्रेस हर गांव में महिलाओं की कमांडो बटालियन बनेगी. हर गाँव में दो महिलाएँ इस बटालियन में रखी जाएंगी.
राणा गुरजीत ने कही ये बात :-
नवजोत सिद्धू के चुनावी वायदों को लेकर राणा गुरजीत सिंह का बड़ा ब्यान सामने आया है। राणा गुरजीत सिंह ने कहा कि अभी चुनावी मैनीफैस्टी बनना बाकी है। निजी तौर पर कोई भी कुछ भी कह सकता है। ऐसे चुनावी वायदों से जनता गुमराह होती है। राणा गुरजीत ने कहा कि सिद्धू पार्टी को कमजोर कर रहे हैं। जबकि सी.एम. चरणजीत चन्नी को पंजाब की जनता पसंद कर रही है।