लुधियाना (वीकैंड रिपोर्ट) : CM Mann will Inaugurate Verka Milk Plant : पंजाब मुख्यमंत्री भगवंत मान आज अपने लुधियाना दौरे पर हैं। सीएम मान आज वेरका मिल्क प्लांट के अपग्रेडेशन का उद्घाटन करेंगे साथ ही, ऑटोमेटेड मिल्क प्रोसेसिंग प्लांट और बटर प्लांट की भी शुरूआत करेंगे।
यह भी पढ़ें : Illigal Buildings in Jalandhar : जालंधर में बिल्डिंग विभाग को हलके में ले रहे अवैध निर्माण करने वाले
CM Mann will Inaugurate Verka Milk Plant : जानकारी के मुताबिक प्लांट 105 करोड़ रुपए की लागत से बना है। जो रोजाना 9 लाख लीटर दूध प्रोसेसिंग की क्षमता रखता है।