चंडीगढ़ (वीकैंड रिपोर्ट) : CM Corona Review Meeting : पंजाब में कोरोना के मामलों की रोकथाम के लिए पंजाब सरकार ने गंभीरता दिखानी शुरू कर दी है। CM पंजाब भगवंत मान ने शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ मीटिंग की। उन्होंने कोरोना की संभावित लहर से निपटने की तैयारियों की समीक्षा की। CM मान ने पंजाब के लोगों से मास्क पहनने की अपील की है। उन्होंने कहा कि सरकार राज्य स्तर पर कोविड कंट्रोल रूम स्थापित करेगी। इसके अलावा उन्होंने सभी जिलों के DC को तैयारियों का जायजा लेने के निर्देश दिए हैं।
यह भी पढ़ें : Jalandhar MLA Dreaming : लतीफपुरा नहीं जाऊंगा, मंत्री बनकर दिखाऊंगा, जालंधर के एक एमएलए की दिल की इच्छा…
CM Corona Review Meeting : मीटिंग में स्वास्थ्य अधिकारियों ने पंजाब की वर्तमान स्थिति पर बातचीत करने के अलावा अन्य तैयारियों पर विचार-विमर्श किया। कोरोना के बढ़ते मामलों से देश चिंतित है। केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों और केंद्र शासित प्रदेशों को कोविड टेस्टिंग बढ़ाने के निर्देश दिए हैं, लेकिन इसमें पंजाब सरकार का रवैया सुस्त रहा है। 22 दिसंबर को पंजाब के 9 जिलों में कोरोना टेस्टिंग के लिए सैंपलिंग 50 से भी कम रही। यहां तक कि 2 जिले फरीदकोट और फाजिल्का में तो केवल 4-4 लोगों की ही कोरोना जांच की गई।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------