जालंधर(वीकैंड रीपोर्ट) पंजाब के स्वास्थ मंत्री बलबीर सिंह सिद्दू ने कहा है कि दिल्ली में बढ़ते कोरोना संक्रमण के हालात को देखते हुए राज्य में फिर से लॉकडाउन लग सकता है। पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिद्दू और कैबिनेट रैंक के विधायक राजकुमार वेरका का कहना है कि दिल्ली के कारण हरियाणा में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़े हैं, अगर यही हाल रहा तो अन्य पड़ोसी राज्यों को भी इसके चलते परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
उन्होंने यहां तक कह दिया कि अगर जरूरत पड़ी तो वो पंजाब को दिल्ली से जोड़ने वाली हरियाणा की सीमाओं को सील करवा देंगे। बता दें कि गुरुवार तक पंजाब में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 4627 है, वहीं संक्रमण से मरने वालो संख्या 113 है। पंजाब में सक्रिय मामलों की संख्या 1415 है, वहीं 3099 लोग वायरस को मात देकर ठीक हो चुके हैं।
Please like our page www.facebook.com/weekendreport