अबोहर (वीकैंड रिपोर्ट) : Bus Accident At Abohar पंजाब में शनिवार सुबह करीब साढ़े 10 बजे अमृतसर से अबोहर आ रही एक कंपनी की बस मलोट रोड पर गांव गोबिंदगढ़ के पास अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस आगे से दोफाड़ हो गई। हादसे में बस में सवार करीब 30 यात्रियों में से 10 लोग घायल हो गए जबकि एक युवक की मौत हो गई। बस के पीछे आ रही एक स्कार्पियो भी बस से टकराकर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने बस कंडक्टर को पीट दिया जिससे उसकी बाजू टूट गई।
बस चालक के फरार होने पर लोगों ने बस कंडक्टर हरबंस सिंह को काबू कर उसकी पिटाई कर दी
राज ट्रांसपोर्ट कपंनी की बस अमृतसर से मुक्तसर होते हुए अबोहर आ रही थी। सुबह करीब साढ़े 10 बजे जैसे ही बस गांव गोबिंदगढ़-कुंडल के बीच पहुंची तो अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े पेड़ से जा टकराई। चालक छलांग लगाकर मौके से फरार हो गया। आवाज सुनकर आसपास खेतों में काम कर रहे लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को बस से बाहर निकाला तथा एंबुलेंस और पुलिस को सूचित किया। वहीं बस चालक के फरार होने पर लोगों ने बस कंडक्टर हरबंस सिंह को काबू कर उसकी पिटाई कर दी। इससे उसकी एक बाजू टूट गई। इसके बाद 108 एंबुलेंस से घायलों को सरकारी अस्पताल अबोहर पहुंचाया गया। सदर थाना प्रभारी व डीएसपी देहात अवतार सिंह पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे।
एक की मौत व 10 घायल
Bus Accident At Abohar हादसे में हरनाम सिंह निवासी मोहला जिला मुक्तसर की मौके पर ही मौत हो गई जबकि जीरा निवासी 55 वर्षीय जसविंदर कौर पत्नी केवल सिंह, ढाबा निवासी 30 वर्षीय अंग्रेज सिंह पुत्र मक्खन सिंह, 22 वर्षीय अमनदीप कौर पत्नी अंग्रेज सिंह, चक जानीसर निवासी करीब 28 वषीय परमजीत कौर पत्नी दर्शन सिंह, बलायत पुरा निवासी 14 वर्षीय हरजोत कौर पुत्री भूपेन्द्र सिंह, रत्ता टिब्बा निवासी 50 वर्षीय जसपिंद्र कौर पत्नी तलविंद्र सिंह, गांव मोहला निवासी 60 वर्षीय सतीश पुत्र खजान चंद, अमृतसर निवासी 30 वर्षीय मीनू पत्नी गुरप्रीत सिंह, चक जानीसर निवासी करणजीत कौर पत्नी टेक सिंह तथा चक्की विंड निवासी हरवंश सिंह पुत्र जसवीर सिंह घायल हो गए। घायलों में से जसविंदर कौर, जसपिंद्र कौर, सतीश कुमार, मीनू, करणजीत कौर और हरबंस सिंह को फरीदकोट सहित अन्य अस्पतालों में रैफर कर दिया गया। वहीं परमजीत सिंह और हरजोत कौर छुट्टी लेकर चले गए। अंग्रेज और उसकी पत्नी अमनदीप कौर अस्पताल में उपचाराधीन हैं।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------