कपूरथला (साहिल गुप्ता) : जैसे जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं वैसे वैसे हर पार्टी पूरी तरह सरगर्मी से पूरी तरह दिन रात अपने वार्ड में पूरी तरह मेहनत कर रही हैं ताकी आने वाले 14 फरवरी को होने वाले चुनाव में वह जीत सके। शहर में तकरीबन इस बार 50 के करीब वार्ड है जहाँ इस बार कई नय यूथ चेहरे भी सामने आएगे वही वार्ड 49 से कांग्रेस पार्टी की उम्मीदवार मंजीत कौर पत्नी कुलदीप सिंह चुनाव लड़ रहीं हैं।
कुलदीप सिंह कांग्रेस पार्टी के बहुत ही पुराने सदस्या है और एक समाज सेवक भी है। लॉक डाउन में भी कुलदीप अपने निजी खर्चे पर लोगो की सहायता करते आए हैं । इन के वार्ड के अंतर्गत शहीद भगत सिंह कलोनी, शाहिद उधम सिंह नगर प्रेम नगर, लाहोरी गेट मलकाना मोहला आदि क्षेत्र हैै।
मंजीत कौर पत्नी कुलदीप सिंह के विरोधी पक्ष में कुछ पार्टीयों के उमीदवार खड़े हैं लेकिन जब वार्ड का दौरा किया गया तो मंजीत कौर के पक्ष में इस बार सभी समर्थन देने के उम्मीद जता रहे हैं। लोगो का मानना है कि मंजीत कौर इस बार 14 फरवरी को होने वाले चुनाव में भारी वोटों से जीत प्राप्त कर सकतीं हैं ।
पार्टी का पूरा मिल रहा सहयोग – मंजीत कौर
वहीं मंजीत कौर से जब बात चीत हुई तो उन्होंने बताया कि पार्टी का उन्हें पूरा स्पोर्ट है और पार्टी के एम एल ए राणा गुरजीत सिंह का उन्हें पूरा आशीर्वाद है। वह समय समय पर उनके साथ पूरी तरह स्पोर्ट् कर रहे हैं और उन्हें अपने वार्ड में पूरा समर्थन मिल रहा है।
मंजीत कौर इससे पहले भी एक समाज सेविका के रूप में लोगो के लिए आगे हो कर लोगो का बहुत साथ देती आई हैं जिस के कारण उन्हें वार्ड के लोगो का पूरा समर्थन है। मंजीत कौर ने कहा कि वह अपने वार्ड के लोगो को पूरा सहयोग देंगे और अपने वार्ड में किसी भी प्रकार की समस्या नही आने देगे।