जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए तीन कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली के बॉर्डर पर बैठे संयुक्त किसान मोर्चा व हजारों किसानों द्वारा 26 मार्च 2021 को भारत बंद का आह्वान किया गया है। संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा बंद के आह्वान के दौरान हर तरह के सड़क व रेल यातायात को जाम किया जाएगा व सारी दुकाने और बाजार बंद करने का भी ऐलान किया गया है।
26 मार्च सुबह 6:00 बजे से लेकर शाम 6:00 बजे तक रहने वाले इस बंद में देश के विभिन्न शहरों कस्बों व गांवों में विरोध मार्च किए जाएंगे। जगह-जगह रोड जाम, रेल रोको आंदोलन व धरने प्रदर्शन किए जाएंगे।
संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा जारी किए गए निर्देशों के अनुसार इस दौरान किसी भी सरकारी अथवा निजी वाहन को नहीं चलने दिया जाएगा। रोजमर्रा जरूरत की वस्तुओं की सप्लाई भी ठप्प रहेगी। इस दौरान केवल इमरजेंसी सेवाओं को ही छूट दी जाएगी।
हालांकि किसान मोर्चे ने कहा है कि इस दौरान किसी से भी जबरदस्ती बंद करने का दबाव नहीं डाला जाएगा। लोगों से स्वेच्छा के साथ बंद में सहयोग करने की अपील की गई है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------