लुधियाना (वीकैंड रिपोर्ट)- AAP MLA Father Death : भदौड़ के आम आदमी पार्टी विधायक लाभ सिंह उगोके के पिता दर्शन सिंह का निधन हो गया है। वे डीएमसी लुधियाना में भर्ती थे। उस समय कहा गया था कि उन्होंने जहर खाया है। हालांकि विधायक ने कहा था कि उनके पिता कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे, हार्ट बीट कम होने से उनकी तबीयत ज्यादा खराब हो गई और उन्होंने लुधियाना के डीएमसी अस्पताल दाखिल कराया गया था।
यह भी पढ़ें : BJP Supporter AAP Workers : दलबदलु नेता ने AAP का झाड़ू तो पकड़ा, पर ना छूटा मोदी मोह, दुकान पर लगाई मोदी जी की तस्वीर
पंजाब के पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी को भदौड़ विधानसभा सीट से हराकर चर्चा में आए आप विधायक लाभ सिंह उगोके के पिता दर्शन सिंह को गुरुवार को अचानक तबीयत खराब होने के बाद लुधियाना के डीएमसी अस्पताल में दाखिल कराया गया था। तब विधायक के ताया जगतार सिंह ने कहा कि दर्शन सिंह की अपने बड़े बेटे से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। इस कारण उन्होंने जहरीला पदार्थ निगला है। जिस समय दर्शन सिंह की तबीयत खराब हुई लाभ सिंह उगोके अपने बाकी साथी विधायकों के साथ चंडीगढ़ में प्रदर्शन कर रहे थे।
AAP MLA Father Death : बाद में उन्होंने ट्वीट किया था कि उनके पिता कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे, हार्ट बीट कम होने से गुरुवार को उनकी तबीयत ज्यादा खराब हो गई और उन्होंने लुधियाना के डीएमसी अस्पताल दाखिल कराया गया है। वहीं उगोके के बेहद करीबी गुरतेज सिंह ने बताया था कि उन्हें हार्ट अटैक आया है न कि उन्होंने कोई जहरीली चीज खाई है। सुबह के समय हार्ट अटैक आया था जिसके बाद उन्हें वहां के निजी अस्पताल में ले जाया गया था जहां से उन्हें डीएमसी के हीरो हार्ट सेंटर में रेफर किया गया है। यहां उनका इलाज किया जा रहा था।