अमतसर (वीकैंड रिपोर्ट)-Amritsar-Shimla flight…अगर आप अमृतसर से शिमला तक जाने के लिए फ्लाइट का आनंद लेना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए अहम है। दरअसल अमृतसर एयरपोर्ट से शिमला के लिए फ्लाइट शुरू करने की हिमाचल सरकार की घोषणा ‘झूठी’ निकली है।
Amritsar-Shimla flight…मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू ने एक नवंबर से शिमला के जुब्बहट्टी के लिए इंटरनेशनल एयरपोर्ट अमृतसर से उड़ाने शुरू करने का ऐलान किया था। मगर, पर्यटन विभाग, एयरपोर्ट अथॉरिटी और एलायंस एयर अधिकारियों की लापरवाही व ढुलमुल रवैये के कारण यह फ्लाइट शुरू नहीं हो पाई। एलायंस एयर नवंबर-दिसंबर में अमृतसर में फॉग ज्यादा होने, ट्रेन्ड पायलट और एयरक्राफ्ट की कमी का हवाला दे रहा हैं। जो ऐलान हुआ था उसके मुताबिक अमृतसर से कुल्लू के लिए पहली फ्लाइट 1 नवंबर से शुरू होनी थी। हफ्ते में केवल तीन बार ही आप फ्लाइट का मजा लेने की जानकारी दी गई थी। जोकि सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को उपलब्ध होने का कार्यक्रम था।