जीरकपुर (वीकैंड रिपोर्ट)- All tolls made free in Punjab… पूरे पंजाब में धान की उचित खरीद व भुगतान न होने पर गुरुवार को सभी टोल फ्री करवा दिए गए। यह टोल भारतीय किसान यूनियन एकता उगराहां की तरफ से फ्री करवाए गए हैं। अलग-अलग क्षेत्रों की बात करें तो लालड़ू में ब्लाक प्रधान लखविंदर सिंह हैप्पी मलकपुर के नेतृत्व में किसानों ने दप्पर टोल प्लाजा पर धरना लगा दिया।
All tolls made free in Punjab… इस दौरान किसानों ने टोल के सभी लेन मुक्त कर दिए। इसी प्रकार अन्य टोल पर किसानों ने धरने दिए हैं। किसानों ने पंचकूला में शपथ ग्रहण समारोह में जा रहे बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं के सामने भी नारेबाजी कर रोष जताया। वाहन चालक इस दौरान बिना टोल दिए निकलते रहे। किसानों ने बताया कि धान की उचित खरीद व भुगतान न होने के कारण किसान मंडियों मे बेहद परेशान हैं। उल्लेखनीय है कि पंजाब में समय-समय पर किसान धरने लगाकर टोल फ्री करवाते रहते हैं।