जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : एनडीए सरकार द्वारा जारी किए गए कृषि विधेयक पर चारों तरफ घमासान मचा हुआ है। इसी घमासान में पंजाब हरियाणा सहित पूरे भारत के किसान सड़कों पर है। और इस बिल का जोरदार विरोध किया जा रहा है। हालांकि सरकार ने अध्यादेश लाते हुए इस इन बिलों को पास कर दिया है पर इन बिलों पर विवाद रुकने का नाम नहीं ले रहा है। शनिवार को पंजाब में कृषि विधायक पर विरोध दर्ज करते हुए अकाली दल ने पंजाब में अकाली-भाजपा गठबंधन को तोड़ने का फैसला कर लिया। इस बारे में बोलते हुए शिरोमणि अकाली दल बादल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि एनडीए ने कृषि विधायकों को पास करने में अकाली दल को अनदेखा किया है। साथ ही उन्होंने पंजाबी भाषा को भी दरकिनार किया है जिसके विरोध में अकाली दल भाजपा से गठबंधन तोड़ता है। उन्होंने कहा किसानों के मुद्दे पर अकाली दल हमेशा किसानों के साथ खड़ा है पंजाबी भाषा को विदेश में दरकिनार किए जाने का विरोध करता है।
Akali Bhajpa gathbandhan Punjab mein tuta Akali Bhajpa Punjab Akali BJP alliance break Den Punjab BJP akali alliance break BJP akali alliance break din Punjab bjp annoce candidate list BJP SAD BJP sad alliance break din Punjab BJP SAD alliance breaked in Punjab BJP sad in Punjab बीजेपी अकाली एलाइंस ब्रेक दिन पंजाब