नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) : Two Agitating farmers injured in protest : बहादुरगढ़ के टीकरी बॉर्डर पर मंगलवार को आंदोलनरत किसान नेता रुलदू सिंह मानसा के खेमे पर हमले की खबर आई है। बताया जा रहा है कि खालिस्तानी मूमेंट के हैंडलर गुरपतवंत सिंह पन्नू पर कमेंट करने के चलते यह हमला किया गया है। इससे पहले रुलदू सिंह 15 दिन के लिए संयुक्त किसान मोर्चे से सस्पेंड चल रहे हैं। मंगलवार को लाठी-डंडों और अन्य हथियारों से लैस कुछ बदमाश रुलदू सिंह को ढूंढते हुए मानसा खेमे में आए थे। वह नहीं मिले तो फिर उनके साथियों को ही पीट डाला।
खालिस्तानी गुरपतवंत के खिलाफ बोले थे रुलदू सिंह
Agitating farmers injured in protest हमले में एक किसान को गंभीर चोट आई हैं, जबकि एक अन्य के हाथ पर चोट आई है। मामला बहादुरगढ़ के सेक्टर 9 कम्युनिटी सेंटर के पास का है। जहां पंजाब किसान यूनियन के नेता रुलदू सिंह मानसा का कैंप बना हुआ है। सोमवार रात करीब साढ़े 9 बजे रुलदू सिंह मानसा को ढूंढते हुए कुछ हमलावर मानसा के कैंप में पहुंचे। वहां मौजूद किसानों से रुलदू के बारे में पूछा। झोपड़ियों में तलाश की गई। जब वह नहीं मिले तो उनके कैंप में ठहरे किसानों पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इस हमले में पंजाब के मानसा जिले के किसान गुरविंदर के सिर में गंभीर चोट आई हैं। देर रात पीजीआई रोहतक में गुरविंदर के सिर पर 15 टांके लगाए गए। उसकी आंख, कान, हाथ और पैर पर भी चोट के गहरे घाव हैं, वहीं एक अन्य किसान के हाथ पर भी काफी चोट आई है।
ना तो पुलिस ने घायल के बयान लिए हैं ना ही दर्ज किया कोई मामला
Agitating farmer associate of ruldu singh injured in protest इस घटना की सूचना पुलिस के पास भी पहुंच चुकी है। लेकिन ना तो पुलिस ने घायल के बयान लिए हैं और ना ही इस घटना के विषय में कोई मामला दर्ज किया है। घायल गुरविंदर ने बताया कि वह रात के समय रुलदू सिंह मानसा को ढूंढते हुए हमलावर हाथों में लाठी डंडे लेकर ट्रॉली में घुस आए थे। उन्होंने उनके ऊपर हमला किया और फरार हो गए। हमलावर खालिस्तान मूवमेंट चला रहे पन्नू पर टिप्पणी से नाराज थे। दरअसल पंजाब किसान यूनियन के बड़े नेता रुलदू सिंह मानसा ने संयुक्त किसान मोर्चे की स्टेज से खालिस्तानी मूमेंट चला रहे लोगों पर निर्दोष युवाओं को बहकाने और मरवाने के गंभीर आरोप लगाए थे।
गुरपतवंत पन्नू को लेकर भी काफी सख्त टिप्पणियां की गई थी। इस हमले को भी उसी से जोड़कर देखा जा रहा है। दबी जुबान में कहा यह भी जा रहा है कि किसान आंदोलन में मौजूद खालिस्तानी समर्थकों को रुलदू सिंह मानसा की टिप्पणी नागवार गुजरी और उन्हीं पर हमला करने के लिए रात को उनके कैंप में हमलावर पहुंचे थे।
यह भी पढ़ें : Side Effect of Corona Vaccine : जितनी तेजी से बढ़ता है एंटीबॉडी का लेवल 2 से 3 हफ्ते बाद उतनी ही रफ्तार से घटता भी है, कहीं आपने तो नहीं लगवाई ये वैक्सीन
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------