जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट): Action taken against firecracker traders in Bullerton Park… जालंधर में सोमवार को दोपहर सिटी पुलिस की टीम ने बल्र्टन पार्क में रेड की। जहां अवैध रूप से खोली गई पटाखों की दुकानों पर कार्रवाई की गई और मौके से दुकानों के पटाखे भी जब्त किए गए। साथ ही कई दुकानदारों को भी हिरासत में लिया गय। रोषस्वरूप पुलिस की इस कार्रवाई पर पटाखा दुकानदारों ने डीएवी फ्लाई ओवर बंद कर दिया। करीब आधा घंटा रोड बंद करने के बाद पुलिस ने किसी तरह दुकानदारों समझाकर रोड से उठाया और ट्रैफिक खुलवाया। वैसे बल्र्टन पार्क में 1 लाइसेंस पर 5-5 दुकानें खुलना नई बात नहीं है। सालों से यह परंपरा चलती आ रही है।
Action taken against firecracker traders in Bullerton Park… वीकैंड रिपोर्ट ने इस मुद्दे को प्रमुखता से हर बार उठाया। कल हुई कार्रवाई के राजनीतिक मायने समझिए। इस मार्केट का उद्घाटन भी आप विधायक ने किया और कल जब कार्रवाई हो रही थी तो मौके पर नहीं पहुंचे शायद दिल्ली में होंगे। भाजपा नेता मौके पर पहुंचे। बताया जाता है कि अधिकतर व्यापारी कांग्रेस से संबंधित हैं। यानि तीनों दलों का अपना अपना योगदान। कल कई आप नेताओं ने तो अपना फोन ही बंद कर दिया था। वैसे पूरा ठीकरा आप नेताओं पर ही फूटता है कि उन्होंने कल जनता का साथ क्यों नहीं दिया। लगता है आप नेताओं को पटाखे कम मिले होंगे।