जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट): राज्य की कैप्टन सरकार को आम आदमी पार्टी ने घेरते हुए अमृतपाल जॉइंट सेक्रेटरी पंजाब ने आज एक पत्रकारवार्ता का आयोजन किया और इस वार्ता में पत्रकारों से बातचीत करते हुए अमृतपाल जॉइंट सेक्रेटरी ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा जो स्कीमें जरूरतमंद लोगों के लिए शुरू की गई है उस का फायदा जरूरतमंदों तक नही पहुंचता बल्कि सिर्फ चहेतों को इन स्किमो का फायदा दिया जा रहा है जिस की उदाहरण है कैप्टन सरकार द्वारा 70 हजार विकलांग वरिष्ठों की पेंशन रोक वापिस वसूली करने का आदेश जारी करना।
उन्होंने कहा कि इन वृद्ध ओर बुजुर्ग लोगो से पैसे वसूलने की बजाए सरकार को चाहिए कि उन अधिकारियों पर करवाई करे जिन के द्वारा ये गलत काम किया गया है। उन्होंने कहा कि यही नही बल्कि अगर बाकी योजनायों की भी छानबीन की जाए तो बड़ा घोटाला सामने आ सकता है।
उन्होंने बताया कि अगर बात अकेले लोकसभा हल्का जालंधर की करे तो यहां 1166 पेंशनर है जिन से 3,40,1 2,500 रुपये की रकम लोगो से वसूली जा रही है।