अबोहर (वीकैंड रिपोर्ट): पंजाब में बीते दिन पुलिस ने 20 क्विटल कटे हुए मांस समेत 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने जांच में इसके गाय और भैंस का मांस होने की बात कबूल कर ली है। गोहत्या का मामला सामने आने के बाद पुलिस द्वारा गहन जांच के लिए पूछताछ अभी भी जारी है।
मिली जानकारी अनुसार अबोहर के इंदिरा नगरी इलाके में गौहत्या की जानकारी मिली थी, जिसे उत्तर प्रदेश के सहारनपुर और अन्य इलाकों में भेजने की योजना थी। इसी के लिए आरोपी ट्रक में 20 क्विटल मांस लेकर जा रहे थे। सूचना मिलते ही बजरंग दल के सदस्य भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने संदिग्ध ट्रक का पीछा किया और घेराव कर जल्द ही पुलिस को सूचित कर दिया। फिलहाल पुलिस द्वारा मामले में पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ गौहत्या और अन्य आपराधिक धाराओं में केस दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------