श्री गंगानगर (वीकैंड रिपोर्ट) : राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले की करणपुर विधानसभा सीट पर बीजेपी को बड़ा झटका लगा है। यहां हुए उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी सुरेंद्र पाल सिंह टीटी हार गए हैं। अजीब बात ये है कि इस चुनाव से पहले ही बीजेपी ने टीटी को भजनलाल कैबिनेट में मंत्री पद पर मनोनीत किया था। इसलिए इस चुनाव का मार्जिन बीजेपी के लिए अहम था। कांग्रेस उम्मीदवार रुपिंदर सिंह कूनर ने बीजेपी के सुरेंद्र पाल टीटी को हराया हैं।
चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी रुपिंदर सिंह को 11 हजार से अधिक वोट से जीत मिली। इस दौरान रुपिंदर सिंह ने कुल 94761 वोट हासिल किए जबकि भाजपा के सुरेंद्रपाल सिंह टीटी को 83500 वोट मिले। भाजपा और कांग्रेस के इस मुकाबले में अन्य सभी उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई।
Shri Ganga Nagar By Election Results
आपको बता दें कि पिछले महीने चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस उम्मीदवार और सांसद गुरमीत सिंह कूनर के निधन के कारण मतदान स्थगित कर दिया गया था। स्थानीय चुनावों की घोषणा के बाद कांग्रेस ने इस सीट पर कूनर के बेटे रूपिंदर सिंह को मैदान में उतारा था। आपको बता दें कि सुरेंद्र पाल टीटी ने ठीक 10 दिन पहले 30 दिसंबर को मंत्री पद की शपथ ली थी। तब भजनलाल सरकार में सुरेंद्र पाल सिंह टीटी को राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नियुक्त किया गया था। उन्होंने जयपुर के राजभवन में पद और गोपनीयता की शपथ ली।
जब सुरेंद्र पाल सिंह मंत्री बने थे तो उन्हें अपनी जीत का पूरा भरोसा था। तब उन्होंने कहा था कि श्रीकरणपुर के मतदाता समझदार हैं और मैं चुनाव जीतूंगा। पार्टी ने मुझे टिकट दे कर सिखों सम्मान किया है। उन्होने यह भी कहा था कि भाजपा सभी 36 कोमों को साथ लेकर चलती है और इसमे हमारी कोम भी शामिल है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------