PM Modi on Rahul Gandhi (वीकैंड रिपोर्ट) Rahul Gandhi controversy: लोकसभा चुनाव के चलते हर पार्टी एक दूसरे का पुराना डाटा ढूढ़ के एक दूसरे पर बरस रही हैं । भाजपा पार्टी ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है जिससे तहलका मच गया है। यह वीडियो राहुल गाँधी का जिसमे वह बात कर रहे है मुसलमानो को आरक्षण देने की। जिसके बाद भाजपा कह रही है की कांग्रेस पार्टी अब लोगों का आरक्षण खत्म कर मुसलमानों को देगी। पीएम नरेंद्र मोदी ने अपनी एक रैली में कांग्रेस पर सांप्रदायिक पार्टी होने का आरोप लगाया हैं।
पीएम ने कहा (सोमवार को) मैंने सोशल मीडिया पर कांग्रेस के शहजादे का एक वीडियो देखा था ये बात गंभीर है। मीडियावालों को मैं खासतौर पर कहता हूं. मीडियावालों ने, जिस इकोसिस्टम ने इन घोर संप्रदायवादी लोगों की चमड़ी बचाने का काम किया है, वो भी जरा कान खोलकर सुन लें। ये वीडियो 11-12 साल पुराना है। ये कांग्रेस के शहजादे का वीडियो है। इस वीडियो में कांग्रेस के शहजादे खुलेआम कह रहे हैं कि कांग्रेस पार्टी मुसलमानों को आरक्षण देगी।
जिस इकोसिस्टम ने इन घोर संप्रदायवादी लोगों की चमड़ी बचाने का काम किया है, वो भी जरा कान खोलकर सुन लें…
कांग्रेस के शहजादे खुलेआम कह रहे हैं- कांग्रेस पार्टी मुसलमानों को आरक्षण देगी। pic.twitter.com/uqhvSyoTaj
— BJP (@BJP4India) May 20, 2024
पीएम मोदी ने पश्चिम बंगाल के झारग्राम में रैली के दौरान मोदी ने कहा कि कांग्रेस के लोग अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के आरक्षण को छीनकर मुसलमानों को देना चाहते हैं। अपने दावे के सपोर्ट में पीएम ने राहुल के उसी वीडियो का जिक्र किया।
भाजपा ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें राहुल मुलायम सिंह यादव पर बरसते सुनाई देते हैं. वह कहते हैं, ‘आरक्षण की बात उठाई। मुलायम सिंह यादव तीन बार मुख्यमंत्री बने. एक बार भी आरक्षण के बारे में नहीं बोला। प्रेसवालों ने उनसे पूछा कि भैया आरक्षण के बारे में क्या सोचते हो। सन्नाटा जैसा अभी छाया हुआ है ऐसे… दो तीन बार पूछा. सन्नाटा. भाई कांग्रेस पार्टी करती है। मनमोहन सिंह जी खड़े होते हैं. कहते हैं भैया करना है, हम देंगे। मुसलमान भाइयों को आरक्षण देंगे। शामिल करेंगे इनको. मुलायम सिंह जी खड़े होते हैं कहते हैं भैया, अगर मैं होता तो मैं ज्यादा करता। मगर आप थे। तीन बार थे क्यों नहीं किया?’