नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) New Govt Ministers List : नरेंद्र मोदी ने देश के प्रधानमंत्री के रुप में लगातार तीसरी बार शपथ ली है। भाजपा द्वारा 240 सांसदों के साथ तीसरी बार सबसे बड़ी पार्टी के रुप में चुनाव जीतने के बाद 9 जून 2024 रविवार को तीसरी बार सरकार बनाने के लिए राष्ट्रपति भवन में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ सरकार के कई मंत्रीयों ने इस अवसर पर शपथ ग्रहण की।
मोदी सरकार की में नई टीम में 30 कैबिनेट मंत्री होंगे व 5 स्वतंत्र प्रभार वाले राज्य मंत्री और 36 राज्य मंत्री शामिल होंगे। भारत के 24 राज्यों से इस टीम में मंत्रियों को शामिल किया गया है। इनमें सभी सामाजिक समूहों से नेतृत्व को शामिल करने का प्रयास किया गया है। इसमें 27 अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC), 10 अनुसूचित जाति (SC), 5 अनुसूचित जनजाति (ST), 5 अल्पसंख्यक मंत्री शामिल होंगें। साथ ही 18 वरिष्ठ मंत्री अन्य मंत्रालयों का नेतृत्व करेंगे। जिनके नाम निम्न लिखित हैं।
New Govt Ministers List : ये बने मोदी सरकार में मंत्री
पीएम नरेंद्र मोदी- बीजेपी सांसद, वाराणसी, उत्तर प्रदेश
राजनाथ सिंह- बीजेपी सांसद, लखनऊ, उत्तर प्रदेश
अमित शाह- बीजेपी सांसद, गांधी नगर, गुजरात
नितिन गडकरी- बीजेपी सांसद, नागपुर, महाराष्ट्र
जेपी नड्डा- बीजेपी अध्यक्ष
शिवराज सिंह चौहान- बीजेपी सांसद, विदिशा, मध्यप्रदेश
निर्मला सीतारमण- (राज्यसभा)
डॉ. एस जयशंकर- (राज्यसभा)
मनोहर लाल खट्टर- बीजेपी सांसद, करनाल सीट, हरियाणा
एच.डी. कुमारस्वामी- जेडीएस सांसद, मंड्या सीट, कर्नाटक
पीयूष गोयल- बीजेपी सांसद, नॉर्थ मुंबई सीट, महाराष्ट्र
धर्मेंद्र प्रधान- बीजेपी सांसद, संबलपुर सीट, ओडिशा
जीतनराम मांझी- हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा सांसद, गया सीट, बिहार
राजीव रंजन सिंह- जेडीयू सांसद, मुंगेर सीट, बिहार
सर्वानंद सोनोवाल- बीजेपी सांसद, डिब्रूगढ़, असम
डॉ. वीरेंद्र कुमार- बीजेपी सांसद, टीकमगढ़ सीट, मध्य प्रदेश
राममोहन नायडू- टीडीपी सांसद, श्रीकाकुलम सीट, आंध्रप्रदेश
प्रह्लाद जोशी- बीजेपी सांसद, धारवाड़ सीट, कर्नाटक
जुएल ओरांव- बीजेपी सांसद, सुंदरगढ़ सीट, ओडिशा
गिरिराज सिंह- बीजेपी सांसद, बेगूसराय सीट, बिहार
अश्विनी वैष्णव- बीजेपी सांसद (राज्यसभा), ओडिशा
ज्योतिरादित्य सिंधिया- बीजेपी सांसद, गुना सीट, मध्य प्रदेश
भूपेन्द्र यादव- बीजेपी सांसद, अल्वर सीट, राजस्थान
गजेंद्र सिंह शेखावत- बीजेपी सांसद, जोधपुर सीट, राजस्थान
अन्नपूर्णा देवी- बीजपी सांसद, कोडरमा सीट, झारखंड
किरेन रिजिजू- बीजेपी सांसद, अरुणाचल वेस्ट सीट, अरुणाचल प्रदेश
हरदीप सिंह पुरी- बीजेपी सांसद (राज्यसभा), उत्तर प्रदेश
डॉ. मनसुख मांडविया- बीजेपी सांसद, पोरबंदर सीट, गुजरात
जी किशन रेड्डी- बीजेपी सांसद, सिकंदराबाद सीट, तेलंगाना
चिराग पासवान- लोजपा सांसद, हाजीपुर सीट, बिहार
सी आर पाटिल- बीजेपी सांसद, नवसारी सीट, गुजरा
रवनीत सिंह बिट्टू, राज्य मंत्री, पंजाब
शपथ ग्रहण के साथ लिस्ट अभी अपडेट हो रही है। कृप्या पेज को थोडी देर में फिर से रिफ्रैश करें व बंद करके खोलें।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------