नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की एक और सूची जारी की है। इस सूची के मुताबिक, आंध्र प्रदेश के कडप्पा से वाईएस शर्मिला रेड्डी, काकीनाडा से एमएम पल्लम राजू चुनाव लड़ेंगे। सूची में किशनगंज से मोहम्मद जावेद को और कटिहार से तारिक अनवर को चुनावी मैदान में उतारा गया है। इससे पहले बीते दिन पार्टी ने महाराष्ट्र की अकोला और तेलंगाना की वारंगल लोकसभा सीट पर प्रत्याशियों का एलान किया था।
पार्टी की ओर से जारी की गई 11वीं सूची में आंध्र प्रदेश से पांच, बिहार से तीन, ओडिशा से आठ और पश्चिम बंगाल से एक उम्मीदवार का नाम शामिल किया गया है। बता दें कि पिछले लोकसभा चुनाव में बिहार की कटिहार सीट से तारिक अनवर को हार मिली थी। उन्हें जदयू के उम्मीदवार दुलालचंद गोस्वामी ने हराया था। इस सीट पर एक बार फिर से उनका मुकाबला दुलालचंद गोस्वामी से होगा। कांग्रेस ने इसके अलावा भागलपुर लोकसभा क्षेत्र से पार्टी के वरिष्ठ नेता और विधायक अजीत शर्मा को उम्मीदवार बनाया है।
Congress Candidate List
बिहार की कुल 40 लोकसभा सीटों में से नौ पर कांग्रेस चुनाव लड़ रही है। वहीं, 26 सीटों पर उसकी सहयोगी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और पांच सीटों पर वाम दल चुनाव लड़ रहे हैं। गठबंधन के फॉर्मूले के तहत बिहार में कांग्रेस के हिस्से में नौ सीटें आई हैं। इनमें किशनगंज, कटिहार, पटना साहिब, भागलपुर, सासाराम, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, पश्चिम चंपारण और महाराजगंज की सीटें शामिल हैं।
जहां कांग्रेस ने पूर्व मानव संसाधन विकास मंत्री पल्लम राजू को आंध्र प्रदेश के काकीनाड़ा से उम्मीदवार बनाया है वहीं शर्मिला रेड्डी को आंध्र प्रदेश के कडप्पा से उम्मीदवार बनाया गया है। वर्तमान सांसद सप्तगिरि उलाका को ओडिशा के कोरापुट से फिर से उम्मीदवार बनाया गया है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------