भिंड (वीकैंड रिपोर्ट) : BJP Vikas Yatra : मध्यप्रदेश में शिवराज सरकार विकास यात्रा की शुरुआत करने जा रही है। सरकारी विकास यात्रा का भिंड में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान खुद हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ करेंगे, जिसकी जानकारी प्रदेश के सहकारिता मंत्री डॉ अरविंद भदौरिया ने दी है। मुख्यमंत्री शिवराज चौहान एक दिवसीय दौरे पर रविवार को भिंड आएंगे। यहां वे जिला मुख्यालय पर आयोजित मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के कार्यक्रम में शामिल होंगे।
यह भी पढ़ें : MP Preneet Kaur Suspended : पूर्व मुख्यमंत्री की पत्नी और सांसद परनीत कौर कांग्रेस से निलंबित, जाने वजह
BJP Vikas Yatra : भिंड पहुंचे प्रदेश के सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया ने कलेक्ट्रेट सभागार में प्रेस वार्ता के माध्यम से चर्चा करते हुए बताया कि सीएम भिंड के एमजेएस कॉलेज ग्राउंड पर बने इसी मंच से प्रदेश में सरकार की विकास यात्रा को हरी झंडी दिखाएंगे। मंत्री भदौरिया ने बताया, पांच फरवरी से लेकर 25 फरवरी तक पूरे प्रदेश में 20 दिन की यात्रा चलेगी। यह प्रयास रहेगा कि हर गांव, हर पंचायत तक विधायक पहुंचे और वहां जो विकास कार्य हुए हैं, हितग्राहियों को जो लाभ हुआ है, उसका बखान करें। इसमें सांसद, विधायक और अन्य जनप्रतिनिधि शामिल होंगे। खुद सहकारिता मंत्री पर सागर और रायसेन में यात्रा प्रभारियों की नियुक्ति की जिम्मेदारी है।