करीमगंज (वीकैंड रिपोर्ट): कोरोना महामारी के बीच असम के कई इलाकों में लैंडस्लाइड (भू-स्खलन) हुई है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, इस दौरान कम से कम 20 लोगों के मरने की खबर है। जबकि कई लोग घायल बताए जा रहे हैं।
न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, दक्षिणी असम के बराक घाटी क्षेत्र में भारी बारिश के कारण करीमगंज, सिल्चर और हैलाकांडी में लैंडस्लाइड हुआ। इस दौरान हैलाकांडी में 7 और करीमगंज जिले में 6 लोगों की मौत हुई है। ज्यादातर मृतक दक्षिणी असम के तीन अलग-अलग जिलों में तीन अलग-अलग परिवारों से हैं। मरने वालों में 8 बच्चे शामिल हैं। फिलहाल लाशों को निकालने के का काम जारी है। घायलों के लिए एनडीआरएफ की टीमें रेस्क्यू ऑपरेशन में लगी हैं।