नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) : Weather Update : उत्तर भारत में माैसम की मार ने कई राज्यों को प्रभावित किया हुआ है। प्रभाव इतना ज्यादा है कि लोगों की दिनचर्या तक खराब हो गई है। मूसलाधार बारिश के कारण ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे कमेड़ा में बंद है। कमेड़ा में दलदल में वाहन फंसा है और सुबह से रुद्रप्रयाग, श्रीनगर, ऋषिकेश, देहरादून, हरिद्वार, दिल्ली सहित कर्णप्रयाग, जोशीमठ, बदरीनाथ व गोपेश्पर आने-जाने वाले करीब 150 वाहन फंसे हैं।
यह भी पढ़ें : UGC Fake Universities : UGC ने 20 विश्वविद्यालयों को किया ‘फर्जी’ घोषित, देखें लिस्ट
Weather Update : कर्णप्रयाग में उमा देवी तिराहे के पास एनएच का पुश्ता टूटने से सड़क पर मलबा और पत्थर गिरे हैं। ऋषिकेश व बदरीनाथ की ओर जाने वाले 100 से अधिक वाहन फंसे हैं। स्थानीय लोगों को कहना है कि कर्णप्रयाग में लगातार एनएच का पुश्ता टूट रहा है।
इससे वाहनों सहित स्थानीय लोगों और स्कूली बच्चों को आने-जाने में दिक्कत हो रही है।