
उधमपुर, 19 अगस्त2024, (वीकैंड रिपोर्ट) Terrist Attack : जम्मू-कशमीर के उधमपुर के बसंतगढ़ में सदुर डुडू इलाके में गश्त कर रही CRPF और एसओजी (special operations group) की टुकड़ी पर आतंकवादीयों द्वारा हमला करने की खबर है। इस हमले में एक इंस्पेक्टर के शहीद होने की खबर है। सुरक्षा बलों ने पूरे ईलाके की घेरा बंदी कर ली है फिलहाल दोनो तरफ से फायरिंग जारी है।
Terrist Attack In Udhampur
प्राप्त जानकारी के अनुसार उधमपुर के बसंतगढ़ में सदुर डुडू ईलाके में नियमित गश्त कर रहे सीआरपीएफ की टुकड़ी पर आतंकियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी जिसमें एक इंस्पेक्टर के शहीद हो गया। शहीद इंस्पेक्टर का नाम कुलदीप सिंह बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि इंस्पेक्टर कुलदीप को मुठभेड़ के दौरान गोली लगने के बाद में उन्हे अस्पताल ले जाते समय उन्होने दम तोड़ दीया। वह सीआरपीएफ की 187वीं में थे।
इसके बाद एसओजी द्वारा जबाबी फायरिंग की गई जिसके बाद आतंकि मौके से भाग गए। यह हमला ऐसे समय में हुआ है जब जम्मू-कश्मीर के केंद्र शासित प्रदेश बनने के बाद यहां पहली बार विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। इससे पुर्व जम्मू-कश्मीर में आखरी बार विधान सभा चुनाव 2014 में हुए थे।
Terrist Attack : इस से पहले भी 7 अगस्त को भी उधमपुर के बसंतगढ़ क्षेत्र में भी सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी तब भी आतंकवादी गहरी धुंध व खराब मौसम का फायदा उठा कर भागने में सफल हो गए थे। इसके बाद 10 अगस्त को सुरक्षाबलों व आतंकवादीयों में मुठभेड़ के दोरान एक सैनिक व दो नागरिकों की मौत हो गई थी। 14 अगस्त को भी आतंकवादीयों और सुरक्षाबलों में डोडा में मुठभेड़ हुई जिसमें सेना के एक अधिकारी कैप्टन दीपक सिंह शहीद हो गए थे वहीं एक स्थानीय नगरिक घायल भी हुआ था।
Terrist Attack : स्थानीय मदद के कारण आतंकियों को मिल रही है भागने व छुपने में सफलता
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार उधमपुर के बसंतपुर से ऊपर के जंगल में आतंकियों के कुछ ग्रुप बीते कुछ महीनों से छिपे हुए हैं जिन्हे देखने के बाद लोग संदिग्ध देखे जाने की सूचना लगातार सेना अधिकारीयों को दे रहे हैं। पर इतने समय तक बिना किसी गाइड व मददगारों के छिप कर रह पाना संभव नहीं है। सूत्रों की माने तो ऐसा हो सकता है कि आतंकियों को किसी स्थानीय के यहां शरण मिल रही हो या मौजूदा समय में गुज्जर-बकरवालों के कई डेरे जंगलों व पहाड़ों पर हैं जिनको डरा-धमकाकर भी आतंकी अपने रहने व खाने का इंतजाम कर लेते हैं। इस बारे में सुरक्षाबलों को अप्रैल से इस क्षेत्र में आतंकियों की गतिविधियों के बारे में सूचना है जिसके बाद से सुरक्षाबलों ने अपनी चौकसी को काफी बढ़ाया है।
डेली न्यूज़ रिपोर्ट अलर्ट
खबरें पढ़नें के लिए हमें 98555-71213 व्हाट्सएप पर मैसेज करें या दिए गए लिंक पर क्लिक करके हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/2qf4vQZrbmbHFGDSE0uGoH
Join our WhatsApp Channel
https://whatsapp.com/channel/0029Va5Ivvh2v1J03FZ7qQ3K
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------




