नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट)- Supreme Court Live Streaming : सुप्रीम कोर्ट के लिए मंगलवार का दिन ऐतिहासिक है। आज से लोग संविधान पीठ की सुनवाई की लाइव स्ट्रीमिंग देख सकेंगे। इसकी शुरुआत आज उद्धव वर्सेस शिंदे केस से हुई। उद्धव गुट की ओर से सीनियर एडवोकेट कपिल सिब्बल ने दलील रखी। उन्होंने कहा- ‘कोर्ट के 29 जुलाई के आदेश की वजह से यह सब हुआ।
यह भी पढ़ें : BJP Supporter AAP Workers : दलबदलु नेता ने AAP का झाड़ू तो पकड़ा, पर ना छूटा मोदी मोह, दुकान पर लगाई मोदी जी की तस्वीर
Supreme Court Live Streaming : जब अयोग्यता का मामला पेंडिंग में है, तो चुनाव आयोग सिंबल पर फैसला कैसे कर सकता है। SC ने संविधान पीठ के सामने लगे मामलों की सुनवाई के लाइव स्ट्रीमिंग की व्यवस्था की है। इन मामलों में EWS आरक्षण, महाराष्ट्र शिवसेना विवाद, दिल्ली-केंद्र विवाद शामिल है। दरअसल, पिछले हफ्ते ही सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई की लाइव स्ट्रीमिंग करने का फैसला किया था।