नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) : लालकिले पर पंथक ध्वज फहराने के मामले में दीप सिद्धु का नाम बहुत प्रमुखता से लिया जा रहा है और दीप सिद्धु के भाजपा से संबंधित होने को लेकर कई फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इस सब के बाद भाजपा सांसद व अभिनेता सन्नी दयोल ने ट्वीट कर दीप सिद्दु के बारे में बड़ा ब्यान दिया है।
सन्नी दयोल ने अपने ट्वीट में कहा है कि ‘आज लाल क़िले पर जो हुआ उसे देख कर मन बहुत दुखी हुआ है, मैं पहले भी, 6 December को ,Twitter के माध्यम से यह साफ कर चुका हूँ कि मेरा या मेरे परिवार का दीप सिद्धू के साथ कोई संबंध नही है। जय हिन्द’
इसके बाद से सन्नी दयोल ट्वीटर पर ट्रैंड करने लगा और लोग सन्नी द्योल को ट्रोल भी करने लगे। सोशल मीडिया पर लोगो ने सन्नी द्योल का वह वीडियो भी पोस्ट किया जिसमें सन्नी द्योल ने दीप सिद्धु को अपना छोटा भाई बताया था। कई यूज़र्ज ने तो सन्नी व दीप सिद्धु की चुनावों के दौरान ली गई तस्वीरें भी पोस्ट की।
आज लाल क़िले पर जो हुआ उसे देख कर मन बहुत दुखी हुआ है, मैं पहले भी, 6 December को ,Twitter के माध्यम से यह साफ कर चुका हूँ कि मेरा या मेरे परिवार का दीप सिद्धू के साथ कोई संबंध नही है।
जय हिन्द— Sunny Deol (@iamsunnydeol) January 26, 2021
एक यूज़र्ज ने सन्नी दयोल की पुरानी वीडियो पोस्ट की जिसमें वह दीप को अपना छोटा भाई बताते नज़र आ रहे हैं।
Deep Siddu is like Younger Brother to Me.
– Sunny Deol
pic.twitter.com/mNSCmhjZkX#BlockGodiMediaOnSocialMedia
— harshita Singh (@SinghArayana) January 27, 2021