देहरादून (वीकैंड रिपोर्ट)–Silkyara-Dandalgaon Tunnel… उत्तराखंड की सिल्क्यारा-डंडालगांव टनल में 16 दिन से 41 मजदूर फंसे हुए हैं। मजदूरों को बाहर निकालने की हर कोशिश नाकाम हो रही है वहीं अब सेना ने मोर्चा संभाल लिया है। आज से वर्टिकली ड्रिलिंग के साथ मैन्युअली हॉरिजॉन्टल खुदाई भी शुरू हो सकती है। इसके लिए रैट माइनर्स को बुलाया गया है।
Silkyara-Dandalgaon Tunnel… ये लोग हाथ से खुदाई करेंगे। उधर, 16 दिन से फंसे 41 मजदूरों तक पहुंचने के लिए 86 मीटर की वर्टिकल ड्रिलिंग भी जारी है। इसमें अब तक 31 मीटर खुदाई हो चुकी है। इससे पहले, सिल्क्यारा की तरफ से फंसी ऑगर मशीन को सोमवार सुबह काटकर बाहर निकाल लिया गया था। रविवार 26 नवंबर शाम से इसे प्लाज्मा कटर से काटा जा रहा था। पूरी रात यह काम चला।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------