जम्मू (वीकैंड रिपोर्ट): SIA Raid in Jammu and Kashmir : जम्मू-कश्मीर पुलिस की विशेष जांच एजेंसी (एसआईए) ने आतंकवाद से संबंधित एक मामले में केंद्रित शासित प्रदेश में कई स्थानों पर छापेमारी की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों के मुताबिक, कश्मीर घाटी के श्रीनगर, अनंतनाग और पुलवामा जिले में यह छापेमारी की गई।
SIA Raid in Jammu and Kashmir : अधिकारियों ने बताया कि छापेमारी बुधवार तड़के शुरू हुई और एसआईए के अधिकारियों ने डिजिटल उपकरणों सहित कई सबूत एकत्र किए। उन्होंने बताया कि और विवरण की प्रतीक्षा है। वैसे अभी तक किसी को हिरासत में लिए जाने व कोई रिकार्ड जब्त किए जाने की जानकारी नहीं मिली है।