नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट): Seats in trains are full… हर साल की तरह इस बार भी दिवाली और छठ पर्व पर घर लौटने वाले प्रवासी लोगों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। ट्रेन में सीटें न मिलने के कारण उन्हें मजबूरी में निजी बसों और हवाई जहाज का सहारा लेना पड़ रहा है, लेकिन इनके किराए में आसमान छूती बढ़ोतरी ने उनकी मुश्किलें और बढ़ा दी हैं।
लंबी दूरी की ट्रेनों में सबसे ज्यादा वेटिंग स्लीपर कोच में है। मौसम में बदलाव के चलते अब सर्दी की दस्तक हो गई है। ऐसे में रात में एसी की जरूरत कम हो गई है। इस कारण स्लीपर की वेटिंग बढ़ी है। वहीं एसी कोच की वेटिंग कम है।
रेलवे पीआरओ विजेंद्र सिंह ने बताया कि दिवाली व छठ पर्व के कारण ट्रेनों में रिजर्वेशन फुल हैं। उम्मीद इस स्थिति को देखते हुए रेलवे कुछ और विशेष गाड़ियों का संचालन करेगा।
रेलवे द्वारा स्पेशल ट्रेनें चलाने के बावजूद, दिवाली और छठ के दौरान यात्रियों की भारी भीड़ के कारण ट्रेनों में सीटें उपलब्ध नहीं हो पा रही हैं। इस स्थिति का फायदा उठाते हुए निजी बस ऑपरेटर और एयरलाइंस ने अपने किराए में भारी बढ़ोतरी कर दी है।