सूरत (वीकैंड रिपोर्ट) : Modi Surname Controversy : कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ओर से 2019 में मोदी सरनेम को लेकर की गई टिप्पणी के मामले में आज सूरत की अदालत ने फैसला सुना दिया। कोर्ट ने राहुल गांधी को दोषी करार दिया है। दरअसल, राहुल पर मोदी उपनाम पर टिप्पणी करने के लिए आपराधिक मानहानि का मामला दर्ज है।
यह भी पढ़ें : Auction of Contracts : तहसील परिसर नकोदर में साइकिल स्टैंड और पोलेराइड कैमरा के ठेके की नीलामी शुक्रवार को
Modi Surname Controversy : इस मामले में आज ही फैसला आने की उम्मीद है। इसके मद्देनजर राहुल गुरुवार सुबह ही सूरत रवाना हो गए। सूरत सेशन कोर्ट ने 2 साल की सजा सुनाई है। राहुल ने 2019 में कर्नाटक में एक रैली में ये बयान दिया था। हालांकि राहुल गांधी को तुरंत ही जमानत मिल गई।