वाराणसी (वीकैंड रिपोर्ट) : PM Modi Inaugurated Swaraveda Mandir : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र उत्तर प्रदेश के वाराणसी दौरे के दूसरे दिन सोमवार को चौबेपुर उमरा स्थित सात मंजिला स्वर्वेद महामंदिर धाम के पहले चरण के निर्माण का उद्घाटन किया। पीएम मोदी ने बरकी में काशी संसद खेल प्रतियोगिता के विजेताओं से बात की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे के दूसरे दिन सोमवार को काशी व पूर्वांचल के लिए सेवापुरी के बरकी में 20 हजार करोड़ रुपये की 37 परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। साथ ही जनसभा को भी संबोधित करेंगे। बता दें कि स्वर्वेद महामंदिर के निर्माण में 35 करोड़ रुपये की लागत आई है। इस मंदिर में 24 हजार श्रद्धालुओं के बैठने की क्षमता है।
PM Modi Inaugurated Swaraveda Mandir : इस मंदिर की सबसे बड़ी विशेषता यह भी है कि यहां भगवान की नहीं योग साधना की पूजा होती है। दीवारों पर अद्भुत नक्काशी की गई है। इस मंदिर से पीएम मोदी भावनात्मक रूप से भी जुड़े हुए हैं। स्वर्वेद महामंदिर धाम के मीडिया प्रभारी इंदू प्रकाश ने इस मंदिर की विशेषता और स्वर्वेद के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि स्वर्वेद दो शब्दों से बना है। स्वः और वेद। स्वः का मतलब आत्मा और परमात्मा होता है। वेद का मतलब ज्ञान है। जिसके द्वारा आत्मा और परमात्मा का ज्ञान हो वह ही स्वर्वेद है। बताया कि हमारे विहंगम योग संस्थान के प्रणेता संत सदाफल महाराज ने 17 वर्षों तक हिमालय में स्थित आश्रम में गहन साधना की थी। वहां से उन्हें जो ज्ञान प्राप्त हुआ उसे ही ग्रंथ के रूप में पिरो दिया गया। उसी ग्रंथ का नाम स्वर्वेद है।