हैदराबाद (वीकैंड रिपोर्ट) : NIA raids in TamilNadu : राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने आतंकवादी मॉड्यूल से जुड़े एक कथित मामले के सिलसिले में शनिवार सुबह तमिलनाडु के कई शहरों में छापे मारे। पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी दी। सूत्रों ने बताया कि जिन लोगों से जुड़े परिसरों पर छापेमारी की जा रही है, उनमें द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) का एक पार्षद भी शामिल है।
NIA raids in TamilNadu : सूत्रों के मुताबिक, एनआईए की कई टीम चेन्नई, कोयंबटूर और तेनकासी में कई लोगों से जुड़े परिसरों की तलाशी ले रही हैं। दरअसल, आतंकवादी मॉड्यूल की जांच कर रही है। इसमें द्रमुक के एक पार्षद का नाम सामने आने से कई सवाल खड़े हो गए हैं। सवाल ये है कि पार्षद किस तरह से आतंकवादी मॉड्यूल का हिस्सा था? वो कब से आतंकवादी मॉड्यूल से जुड़ा हुआ था? इसके अलावा सवाल ये भी क्या पार्टी के कुछ और लोग भी आतंकवादी मॉड्यूल का हिस्सा है या नहीं, इसकी जांच जारी है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------