नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) : New Rules From August : अगले महीने की शुरुआत यानी 1 अगस्त, 2021 से पैसे से जुड़े कुछ Rules में बदलाव होने वाले हैं. इन बदलावों का असर आपकी और हमारी जिंदगी पर पड़ने वाला है. Reserve Bank of India (RBI) ने पैसों से जुड़े Rules में बदलाव किया है. इस बदलाव के बाद जहां Automated Teller Machine (ATM) से Cash Withdrawal महंगा होने जा रहा है. RBI ने आम आदमी की सहूलियत के लिए बड़ा कदम उठाया है. RBI ने National Automated Clearing House (NACH) के नियमों में बदलाव किया है. इससे अब आपको अपनी Salary या Pension छुट्टी के दिन भी आपके खाते में आएगी.
ATM से कैश विड्रॉल में बदलाव
New Rules From August : RBI के नए नियम के तहत अब Bank Customer अपने बैंक के ATM से हर महीने 5 Free Transaction (वित्तीय और गैर-वित्तीय लेनदेन सहित) सुविधा का लाभ ले सकते हैं. इसके बाद के Withdrawal पर उन्हें चार्ज देना होगा. RBI ने वित्तीय लेनदेन के लिए 15 रुपए से 17 रुपए तक और सभी केंद्रों में गैर-वित्तीय लेनदेन के लिए 5 रुपए से 6 रुपए तक प्रति लेनदेन Interchange Fee में बढ़ोतरी की है.
एक बैंक ग्राहक को प्रत्येक ATM नकद निकासी के लिए तय मुफ्त लेनदेन सीमा की छूट होगी. इससे ज्यादा के लेन-देन पर 21 रुपए का भुगतान करना होगा. अभी यह शुल्क 20 रुपए है. यह नियम अगले साल जनवरी से लागू होगा.
अब छुट्टी के दिन भी खाते में आएगी सैलरी
अब Salary, Pension और EMI भुगतान जैसे महत्वपूर्ण लेनदेन के लिए अब आपको Working Day का इंतजार नहीं करना पड़ेगा. RBI ने NACH के नियमों में बदलाव किया है. NACH National Payments Corporation of India (NPCI) द्वारा संचालित एक थोक भुगतान प्रणाली है. जो विभिन्न प्रकार के Credit Transfer जैसे Dividend, Interest, Salary और Pension की सुविधा प्रदान करता है. वर्तमान में NACH सेवाएं केवल उन दिनों में उपलब्ध हैं जब बैंक काम कर रहे होते हैं, लेकिन 1 अगस्त से यह सुविधा सप्ताह के सभी दिनों में उपलब्ध हो जाएगी.
ICICI बैंक से पैसे निकालना हुआ महंगा
Industrial Credit and Investment Corporation of India Bank (ICICI Bank) से हर महीने चार Transaction कर सकते हैं यानी महीने में चार बार Account से पैसे निकाल सकते हैं. बैंक से पैसे निकालने पर हर Transaction पर 150 रुपए देने होते हैं. इसके अलावा ICICI Bank ने हर महीने के लिए 1 लाख रुपए तक के Transaction Fix कर रखे हैं. इसके बाद पैसे की निकासी पर उन्हें चार्ज देना होता है.