तमिलनाडु (वीकैंड रिपोर्ट) : Death Due to Poisonous Liquor : तमिलनाडु के कल्लाकुरिची जिले में जहरीली शराब की वजह से 30 लोगों की मौत हो गई। आशंका है की शराब में कोई खतरनाक केमिकल होगा जिस वजह से लोगों की जान गयी है। 100 से अधिक लोगों को अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया है। कल्लाकुरिची के कलेक्टर एमएस प्रशांत ने इस बात की जांनकारी दी है कि मरने वालों की संख्या और ज्यादा हो सकती है। इस मामले में 49 वर्षीय (अवैध शराब विक्रेता) के. कन्नुकुट्टी पुलिस की पकड़ में है। उसके पास से लगभग 200 लीटर अवैध शराब पकड़ी गयी। शराब की जांच करने से पता चला कि उसमें घातक केमिकल ‘मेथनॉल’ मौजूद था।
मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने इतनी संख्या में लोगों की मौत होने पर दुख जताया है और कहा कि ऐसा करने वालों को और इसे रोकने में विफल रहने वाले अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई है। स्टालिन ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ‘कल्लाकुरिची में मिलावटी शराब पीने वाले लोगों की मौत की खबर सुनकर मैं स्तब्ध और दुखी हूं। इस मामले में जितने भी लोग शामिल थे वो सब पुलिस की पकड़ में है। इसे रोकने में विफल रहने वाले अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है। उन्होंने कहा, ‘अगर ऐसे अपराधों में शामिल लोगों के बारे में सूचना देते है तो ऐसे अपराधियों कि ऊपर तुरंत एक्शन लिया जायेगा। समाज में ऐसे घटिया अपराध करने वाले लोगों के साथ सख्ती से पेश आना पड़ेगा।
Death Due to Poisonous Liquor : राज्यपाल की ओर से तमिलनाडु राजभवन ने एक पोस्ट शेयर कर कहा, ‘मुझे यह जानकर बहुत दुख हुआ कि जहरीली शराब पीने से कल्लाकुरिची में कई लोगों की जान चली गई। कई अन्य गंभीर हालत में हैं। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना और अस्पतालों में भर्ती लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना है।