
बेंगलुरु (वीकैंड रिपोर्ट) – Congress President Mallikarjun Kharge health deteriorates : कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की तबीयत बिगड़ने की खबरें आई हैं। खड़गे को बेंगलुरु के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कांग्रेस अध्यक्ष की हालत के बारे में अभी कोई और जानकारी जारी नहीं की गई है। पार्टी नेता ने बताया, “राज्यसभा में विपक्ष के नेता को मंगलवार को बुखार और पैर में दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल ले जाया गया। वह ठीक हैं और चिंता की कोई बात नहीं है। डॉक्टर उनकी स्थिति पर नजर रख रहे हैं।”
मल्लिकार्जुन खड़गे भारतीय राजनीति के मौजूदा दौर के बड़े नेताओं में शुमार किए जाते हैं। अक्तूबर 2022 में वे कांग्रेस अध्यक्ष चुने गए। मल्लिकार्जुन खड़गे को आगामी 7 अक्तूबर को नगालैंड के कोहिमा जाने का कार्यक्रम है, जहां वे एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। इस जनसभा में 10 हजार लोगों के पहुंचने की उम्मीद है, लेकिन अब खरगे की तबीयत बिगड़ने के बाद उनके नगालैंड दौरे पर संशय के बादल मंडरा गए हैं।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











