नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट): Cash For Query Case : तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा ‘रिश्वत लेकर संसद में सवाल पूछने’ के मामले में बृहस्पतिवार को लोकसभा की आचार समिति की समक्ष पेश हुईं। भारतीय जनता पार्टी के सांसद विनोद कुमार सोनकर की अध्यक्षता वाली समिति ने मोइत्रा को इस मामले में पूछताछ के लिए तलब किया था। महुआ के हाथ में एक नहीं, तीन-तीन बैग थे। पेशी से पहले, समिति को एक पत्र में महुआ ने दर्शन हीरानंदानी और सुप्रीम कोर्ट के वकील जय अनंत देहाद्राई से जिरह करने की इच्छा जताई है।
Cash For Query Case : बुधवार को महुआ ने X (पहले ट्विटर) पर 31 अक्टूबर को भेजे गए लेटर की कॉपी शेयर की। लोकसभा का एथिक्स पैनल महुआ पर लगे ‘कैश फॉर क्वेरी’ यानी सवाल पूछने के बदले रुपये लेने के आरोपों की जांच कर रहा है। बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को पत्र लिखकर महुआ की शिकायत की थी। दुबे का दावा था कि महुआ ने अडानी ग्रुप को निशाना बनाने के लिए हीरानंदानी से रिश्वत ली। महुआ जिस समिति के सामने पेश होंगी, बीजेपी सांसद विनोद सोनकर उसके अध्यक्ष हैं।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------