मुंबई (वीकैंड रिपोर्ट)- Bomb threats… मुंबई से उड़ने वाली दो फ्लाइट और एक ट्रेन को आज बम से उड़ाने की धमकी दी गई। इन तीन फ्लाइट्स में पहली फ्लाइट मुंबई से न्यूयॉर्क जा रही जोकि एयर इंडिया की है। इस फ्लाइट को दिल्ली डायवर्ट कर दिया गया। दूसरी फ्लाइट इंडिगो की 6E-1275 है, यह मुंबई से मस्कट जाने वाली थी। तीसरी फ्लाइट इंडिगो की 6E 56 है। सभी पैसेंजर्स को फिलहाल विमान से उतार दिया गया है। इधर, मुंबई-हावड़ा मेल को भी बम से उड़ाने की धमकी दी गई।
Bomb threats… हालांकि, जांच के बाद ट्रेन को रवाना कर दिया। फजलुद्दीन नामक अकाउंट के जरिए ट्रेन को उड़ाने की धमकी दी गई। इसमें लिखा था कि “क्या रे हिंदुस्तानी रेलवे आज सुबह खून के आंसू रोओगे तुम लोग आज फ्लाइट में भी बम रखवाया है और 12809 ट्रेन में भी रखवाया है नासिक आने से पहले बड़ा धमाका होगा।”